राजस्थान में पशु परिचर भर्ती के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बोर्ड अध्यक्ष ने अनोखा जवाब दिया है. रिजल्ट को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष कर्नल आलोक राज ने एक्स पोस्ट किया है कि सपने में हनुमान जी आए थे और उन्होंने निर्देश दिए की पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना और हो सके तो 3 मई तक खींचना, अब पवन पुत्र की आज्ञा कौन टाले ? हालांकि, कर्नल आलोक राज ने एक अभ्यर्थी के एक्स पोस्ट का जवाब देते हुए ऐसे लिखा लेकिन बोर्ड चेयरमैन का ऐसा जवाब सुन अभ्यर्थी भी हैरान हैं.
अनोखे अंदाज में दिया जवाब
दरअसल, नंदकिशोर नाम के एक अभ्यर्थी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘सर कल आपके भगवान जो मेरे भी है पवन पुत्र मेरे सपने में आए और बोले की फौजी साहब बहुत अच्छे हैं, उनको बोलो पशु परिचर का रिजल्ट 25 मार्च तक जारी कर दो. क्योंकि पटवार की तैयारी नहीं हो रही तो आपके अध्यक्ष साहब मान जाएंगे, तो क्या कहना है सर आपका !’ इसी पोस्ट का जवाब देते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन कर्नल आलोक राज ने लिखा कि ‘नंदकिशोर जी, संयोग से कल पवनपुत्र मेरे भी सपने में आए और बोले कि आज के युवा धैर्य नहीं चाहते, सब कुछ 2 मिनिट्स नूडल जैसे चाहते हैं, तो उनको थोड़ा धीरज धरना सिखाओ और पशु परिचर का रिजल्ट 3 अप्रैल से पहले मत देना, हो सके तो 3 मई तक खींचना, अब पवनपुत्र की आज्ञा कौन टाले ?
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
बोर्ड अध्यक्ष के इस जवाब के बाद कई अभ्यर्थी पोस्ट शेयर कर उन पर जमकर तंज भी कस रहे हैं. कुछ अभ्यर्थी लिख रहे हैं कि ‘आपको पवनपुत्र ने REET लेवल-2, JEN, CHO भर्ती का परिणाम कब जारी करने को बोला है ?’ तो वहीं एक अभ्यर्थी ने लिखा कि सर आप भी मजे ले रहे हो. आप बोर्ड अध्यक्ष हो आपका दायित्व है परिणाम पर तीव्र गति से कार्य करना, चाहे परिणाम इसी माह या अगले माह जारी हो. ये सब हम जैसे लोगों के लिए है, क्योंकि आपके तो हाथ में सब कुछ है. वहीं, एक अभ्यर्थी ने यह तक लिखा दिया कि ‘एक अत्यधिक जिम्मेदारी वाले पद पर कार्यरत होकर आपको ऐसे माखौल वाले जवाब देना उचित है क्या ? आप जिस पद पर कार्यरत हैं वो युवाओं के जीवन की मुख्य कड़ी है, किस बात के धैर्य की बात कर रहे हैं. 50 लाख लोगों का रिजल्ट 1 महीने में जारी कर देती है एजेंसियां और आप को 3.5 महीने होगए.