1000 दो और 1500 का बोनस पाओ…. 500 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना, फिर ठगों ने वेबसाइट कर दी बंद

लालच बुरी बला है…लोग कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपनी कमाई को लालच में फंसकर गंवा बैठते हैं. फिर इसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ता है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां 500 से ज्यादा लोगों ने फर्जी वेबसाइट के चक्कर में पड़कर एक करोड़ से ज्यादा रुपये गंवा दिए. यह वेबसाइट स्टार लिंक के नाम से चल रही थी. गाजीपुर, मऊ समेत कई जिलों के लोग इस लिंक के जरिए ग्रुप में जुड़कर एक हफ्ते में मालामाल होना चाहते थे और ठगी का शिकार हो गए.

इस ग्रुप में फंसे लोगों ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि ठगों ने कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाए थे, जिसके जरिए सभी को जोड़ा गया था और इस ग्रुप में करीब 800 से ज्यादा लोग जुड़े हुए थे, जिसमें एक व्यक्ति 1000 रुपये का निवेश कर इसका सदस्य बनता था और इसके लिए हर दिन एक लिंक भेजा जाता था और इस लिंक को खोलते ही हर दिन लोगों को अलग-अलग तरह एक से 70 रुपये का बोनस भी मिलता था. यह खेल पिछले कई महीनों से चल रहा था.

दो-दो लाख रुपये कर दिए निवेश

इस ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि इसमें 1000 रुपये निवेश करने पर कंपनी एक हफ्ते में 1500 रुपये देने का लालच देती थी और इसके बाद 2000 जमा करने पर हफ्ते में 7000 से 8000 रुपए देने का वादा किया था. इसके लालच में फंस कर लोगों ने दो-दो लाख रुपए तक निवेश कर डाले. अचानक से कंपनी की वेबसाइट कुछ दिन पहले बंद कर दी गई. इसके बाद वेबसाइट में पैसा लगाने वाले सभी लोग परेशान हो गए, लेकिन कोई भी खुलकर बताने को तैयार नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसकी शिकायत भी की, जिसके बाद ये मामला सामने आ पाया.

पुलिस लोगों को कर रही जागरूक

इस वेबसाइट में फंसने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं है. बल्कि, कई सरकारी कर्मचारियों ने भी इस वेबसाइट में अपने पैसे निवेश किए हुए हैं, जो ठगी का शिकार हो चुके हैं. इसके बावजूद लोग किसी को कुछ बताने को तैयार भी नहीं हैं. इस तरह के साइबर ठगी से बचने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. गाज़ीपुर पुलिस भी इसको लेकर व्हाट्सएप के जरिए और स्कूलों में सेमिनार कर जागरूक करने का काम कर रही है.

Advertisements