UPSSSC PET 2025: यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है. दो दिन तक चलने वाली UPSSSC PET 2025 का आयोजन 6 और 7 सितंबर को होना है. दो दिन दो पालियों में आयोजित होने वाली UPSSSC PET 2025 की निष्पक्षता व सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिएपुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं
UPSSSC PET 2025 को लेकर आयोग ने गाइडलाइंस भी जारी की है. आइए जानते हैं कि UPSSSC PET 2025 के दौरान अभ्यर्थि किन बातों का ध्यान रखें.
परीक्षा का समय और सुरक्षा
UPSSSC PET 2025 का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर सेंटर पर स्थायी मजिस्ट्रेट, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट जैसे कई अधिकारी तैनात रहेंगे. तो वहीं इसे अलावा ट्रैफिक को संभालने के लिए और बिजली, पानी, मेडिकल जैसी सुविधाओं का भी खास इंतजाम किया गया है. पूरी परीक्षा पर सीसीटीवी कैमरों से कड़ी नजर रखी जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र : एडमिट कार्ड के साथ एक असली फोटो आईडी (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, या ड्राइविंग लाइसेंस) जरूर लाएं. आईडी की फोटोकॉपी भी साथ रखें. आधार कार्ड के साथ दो नई पासपोर्ट साइज की फोटो भी ले जाएं. फोटो के पीछे अपना नाम, रोल नंबर और परीक्षा की तारीख लिखें.
परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें : परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचने की कोशिश करें. गेट परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले बंद हो जाएगा. सुबह की पाली के लिए 9:30 बजे और दोपहर की पाली के लिए 2:30 बजे गेट बंद कर दिए जाएंगे.
क्या लेकर जाएं और क्या नहीं : मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस, स्मार्ट वॉच या कोई भी दूसरा इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना बिलकुल मना है. अगर ये चीजें आपके पास मिलीं, तो आपको परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा और भविष्य में आयोग की किसी भी परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा. अपने साथ सिर्फ काला या नीला बॉल पेन ही लेकर जाएं.
OMR शीट भरते समय रखें सावधानी : OMR शीट पर प्रश्न पत्र का सही सीरियल नंबर डालना जरूरी है, वरना आपकी शीट की जांच नहीं की जाएगी. गोले को पूरा भरें, आधा भरने पर कंप्यूटर इसे स्वीकार नहीं करेगा. एक सवाल के लिए एक ही गोला भरें. अगर एक से ज्यादा भरने पर सवाल के नंबर नहीं मिलेंगे.
नेगेटिव मार्किंग का भी है नियम: परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. हर गलत जवाब के लिए एक-चौथाई नंबर काट लिया जाएगा. परीक्षा में नकल करते या करवाते हुए पकड़े जाने पर या किसी तरह की अनुशासनहीनता करने पर आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.