पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार को AIIMS, दिल्ली में निधन हो गया. एम्स में भर्ती होने के कुछ घंटों बाद ही उनसे जुड़ी दुखद खबर सामने आ गई. मनमोहन सिंह के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. देशभर के राजनीतिक नेताओं ने दो बार प्रधानमंत्री रहे डॉ. सिंह की विरासत को याद किया और कहा कि देश के प्रति उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा चीफ अखिलेश यादव, बसपा चीफ मायावती, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मनमोहन सिंह के लिए एक्स पर लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है. वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों व समर्थकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!’
पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं भारतीय राजनीति की अपूरणीय क्षति है।
वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश की शासन व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
प्रभु श्री राम…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 26, 2024
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि वह विरोधियों द्वारा अनुचित और व्यक्तिगत हमलों के बावजूद देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहे. प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सरदार मनमोहन सिंह जी की तरह कम ही लोग राजनीति में प्रेरित करते हैं. उनकी ईमानदारी हमारे लिए हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी और वह हमेशा उन लोगों के बीच खड़े रहेंगे जो वास्तव में इस देश से प्यार करते हैं, एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो अपने विरोधियों द्वारा अनुचित और गहरे व्यक्तिगत हमलों के बावजूद देश की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता पर दृढ़ रहे.’’