पिछले 6 महीने से गन्ना किसानों का भुगतान रुका:कवर्धा में एथेनॉल प्लांट के गेट पर लगाया ताला; बकाया राशि के जल्द भुगतान की मांग

कबीरधाम जिले में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन संघ ने प्रदर्शन किया। राम्हेपुर शक्कर कारखाना परिसर में स्थित एथेनॉल प्लांट का ताला बंद कर किसानों ने नाराजगी दिखाई है। उनकी 3 प्रमुख मांगे है।

Advertisement

किसानों की मुख्य मांग है कि एथेनॉल प्लांट में निर्मित पोटाश खाद जो कि शक्कर कारखाने और अन्य माध्यमों से किसानों को ऊंची कीमत पर बेची गई है, उसमें करोड़ों रुपए की खाद अमानक है, जिसमें 01 प्रतिशत से कम खाद की मात्रा है।

किसान नेता डोमन चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले 06 महीनों से गन्ना किसानों की भुगतान राशि बाकी है। इसके साथ ही प्लांट का मेंटनेंस कार्य तुरंत शुरू करने जैसी प्रमुख मांगे है। इनके तुरंत समाधान को लेकर किसान संघ ने उग्र प्रदर्शन किया और आंदोलन की चेतावनी दी है।

प्लांट के गेट के ऊपर चढ़े प्रदर्शनकारी

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती थी। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कई किसान प्लांट के गेट के ऊपर तक चढ़ गए। इस दौरान मौके पर बोड़ला की तहसीलदार राजश्री पांडेय भी पहुंची।

Advertisements