पीसी हाई स्कूल पटसा के संस्थापक का निधन,क्षेत्र में शोक की लहर”

बिहार समस्तीपुर : जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  पीo सी0 हाई स्कूल पटसा के निदेशक व पूर्व मुखिया रामकिशोर राय के असामयिक निधन पर क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया.वह पिछले एक महीने से बीमार चल रहे थे, जिन्हें गुरुवार की सुबह इलाज के लिए पटना ले जाया गया.जहां इलाज के दौरान ही हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई.

Advertisement

 

उनके मौत की खबर प्रखंड क्षेत्र में लोगों को मिलते ही लोग उनके घर पर पहुंचना शुरू कर दिए.उनका पार्थिव शरीर पटसा स्थित उनके पैतृक आवास पर पहुंचते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन को उमर पड़ी.वहीं परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन था. हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अश्रुपूर्ण विदाई दिया.

 

बताते चलें की पी0 सी0 हाई स्कूल पटसा के निदेशक रामकिशोर राय आधुनिक शिक्षा के लिए मिथिलांचल क्षेत्र में जनक के रूप में स्थापित थे.उन्होंने ही वर्ष 1983 के आसपास आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संकल्प का बीरा उठाया और उनके कड़ी मेहनत की बदौलत ही उसने द्वार स्थापित विद्यालय में राज्य के विभिन्न जिलों के छात्र छात्राएं पढ़ने आते हैं.

वहीं कई छात्र ऐसे भी जो यहां अध्यनरत थे वह आज अच्छे-अच्छे पदों पर भी तैनात हैं। उनके मेहनत के बदौलत ही विद्यालय की ख्याति पूरे उत्तर बिहार के जिलों में है.उनका अंतिम संस्कार विद्यालय प्रांगण स्थित पार्क में ही हिंदू रीति रिवाज से किया गया , जहां मुखाग्नि उनके पुत्र अमित किशोर राय ने दिया। मुखाग्नि के समय उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

 

इस दौरान मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार राय, मुखिया चंद्रमणि सिंह उर्फ कारो सिंह, संजय मिश्रा, विवेकानंद मिश्र, नवीन राय, भोला सिंह, पिंकू सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि संदीप पाटिल, पत्रकार अश्वनी कुमार, गौतम सिंह, कृष्ण कुमार संजय, पंकज बाबा, मयंक सिंह राजा, सुनील कुमार, पलटन सहनी नवीन सिंह, अमन सिंह, विदुर झा, गौतम राय, अनिल राय, भारती किशोर राय, जगरनाथ झा, दयाशंकर साहू, मनोज चौधरी, संजीत सिंह, सुमन चौधरी, विजय यादव, संजीव कुशवाहा, राजकुमार लाल , शांति देवी, लालन झा सहित हजारों लोग मौजूद थे.

Advertisements