CT 2025: ‘पाकिस्तान में ना खेले भारत, ये हमें गंवारा नहीं…’, चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर PCB चीफ BCCI पर भड़के, बोले-हमें कोई जवाब नहीं मिला

PCB Chairmain Mohsin Naqvi on Champions Trophy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) की बैठक से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कड़ी प्रत‍िक्रिया दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा हम भारत जाकर खेलें और अपनी बारी पर भारत पाकिस्तान में खेलने से इनकार करे, ये हमें गंवारा नहीं है.

Advertisement

नकवी ने भरोसा जताया कि ICC आईसीसी की बैठक में जो भी फैसला होगा, पाकिस्तान के हित में होगा. देश की सरकार के निर्देश के बाद ही चैंप‍ियस ट्रॉफी पर हम अंत‍िम फैसला लेंगे. नकवी ने पुष्टि की है कि कि उन्हें पाकिस्तान ना जाने के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कोई लिखित संदेश नहीं मिला है.

मोहसिन नकवी ने 28 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मैं वादा करता हूं कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा काम करेंगे. मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है. हम अभी भी अपने रुख पर स्पष्ट हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट न खेलें. जो भी होगा समानता के आधार पर होगा. हमने आईसीसी को बहुत स्पष्ट रूप से बता दिया है और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे.

नकवी ने इस दौरान कहा- हम जो भी करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान को सर्वश्रेष्ठ र‍िजल्ट मिलें, लेकिन मैं दोहराता हूं, और मुझे यकीन है कि आप समझ गए होंगे कि मेरा क्या मतलब है, यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां न आएं.

 

इसी बीच ये भी खबरें हैं कि इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थकों के बवाल के बाद चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान से हट सकता है.वहीं कई टीमें सिक्योर‍िटी के कारण पाकिस्तान में खेलने से मुंह फेर सकती हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करनी है. पाकिस्तान में राजनीतिक अशांति के कारण पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर होने की संभावना है. श्रीलंका ए जिसे पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना था, वो भी इस्लामाबाद में राजनीतिक अशांति के कारण बीच में ही वापस लौटना आई.

29 नवंबर को लगेगी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के आयोजन पर मुहर…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच गत‍िरोध काफी द‍िनों से बरकरार है. दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में अंतिम फैसला 29 नवंबर को आईसीसी बोर्ड सदस्यों की बैठक में लिया जाएगा.

1996 के बाद पाकिस्तान का यह पहला ICC इवेंट
1996 के वर्ल्ड कप आयोजन के के बाद यह पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट है, तब भारत के साथ पाकिस्तान भी श्रीलंका संग इस आयोजन का को-होस्ट था. लेकिन, इस्लामाबाद की घटना के बाद इसकी संभावना बहुत कम है.

2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्व‍िपक्षीय सीरीज
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसको ‘हाइब्रिड’ मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है, संभवतः UAE में… जबकि टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया जाएगा. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा.

Advertisements