पीसीसी चीफ दीपक बैज ने डोंगरगढ़ शहर में कांग्रेस के पक्ष में किया प्रचार

डोंगरगढ़ : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल हो चुका है और दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रचार में झोंक दी है, इसी क्रम में स्टार प्रचारक को ने भी प्रचार की कमान संभाल ली है. जहां एक और राजनांदगांव जिले में भाजपा की ओर से प्रदेश के विभिन्न मंत्रियों को मैदान में उतारा है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रचार की कमान संभाली है.

Advertisement

इसी क्रम में जहां बीते दिन प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने धर्मनगरी डोंगरगढ़ में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों एवं अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगा तो वही आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने डोंगरगढ़ शहर में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर वोट की अपील की.

मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने भाजपा के प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीते 1 साल की भाजपा सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया नगरी निकाय के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ भी नहीं किया इन तमाम मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं , जनता के बीच में सरकार को लेकर जमकर आक्रोश है जिसका फायदा कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी को मिलेगा.

Advertisements