चंदौली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर चकिया विधानसभा के शहाबगंज ब्लॉक स्थित ग्राम सारिगपुर में पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) जनचौपाल का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम में दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, सर्वसमाज और गरीबों के अधिकारों की रक्षा और जातिगत जनगणना के आधार पर उनके हक सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राव ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के तहत दिए गए अधिकारों की रक्षा के लिए सभी वर्गों को एकजुट होना होगा. उन्होंने कहा कि पीडीए के लोग मिलकर 2027 में अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्रयासरत हैं। महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है.
सभा में लोगों को जागरूक करते हुए महेंद्र राव ने कहा कि नौजवानों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों के लिए रोजगार और अधिकार सुनिश्चित करना प्राथमिकता होनी चाहिए. जातिगत जनगणना के माध्यम से सभी वर्गों को उनका अधिकार दिलाना जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर जनता को इस मुहिम से जोड़ें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभु यादव ने की और संचालन मुश्ताक अहमद ने किया। इस दौरान जमील अहमद, गोपाल खरवार, अरुण यादव, झब्बू सोनकर, चंद्रभान पटेल, गुलाब पासवान और गुफ्तेश्वर बिंद जैसे कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
सभा में यह तय किया गया कि समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में पीडीए के लोग जनता के बीच जाकर आगामी चुनावों के लिए जनजागरण अभियान चलाएंगे और हर वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए एकजुटता का प्रदर्शन करेंगे.
इस आयोजन ने क्षेत्र के लोगों को एकजुट होकर अपने अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए लड़ने का संदेश दिया और 2027 में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लिया.