मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिए गए ‘बंटोगे तो कटोगे’ वाले बयान पर सपा नेता शिवपाल यादव ने जबरदस्त पलटवार किया है. मैनपुरी की करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलति, अल्पसंख्यक) ना तो बंटेगा ना तो कटेगा… जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा.
इस दौरान शिवपाल यादव द्वारा अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई. उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन वह वोट नहीं डालने दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता से वोट थोड़ी मांगते हैं, अधिकारियों से वोट मांगते हैं. भाजपा को जिताओ और जनता को धमकाओ.
तेज प्रताप यादव के लिए वोट मांगने की अपील करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार लोगों में बहुत जोश है. ऐसे में करहल में जसवंत नगर से भी ज्यादा बड़ी जीत होगी.
भाजपा प्रत्याशी को बताया भगोड़ा
शिवपाल यादव ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को भगोड़ा बताया. उन्होंने कहा कि अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और पार्टी में भी कभी ऐसे भगोड़ों को वापस नहीं लिया जाएगा. वहीं, शिवपाल यादव ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा दिए गए ‘राम मंदिर निर्माण पूरा कर लें, तब दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाए’ वाले बयान पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि दिल में आस्था हो तो एक दिए से भी पूजा हो सकती है.
उन्होंने कहा कि यह हमारा बहुत पुराना त्योहार है और सब लोग अपने घरों पर दीपक जलाते हैं. जैसा कि आपको पता ही है कि इस दिन दीपक जलता है. ऐसे में जितना जिसकी इच्छा होती है, वह जलाए. भाजपा के लोग हमेशा ड्रामा करते हैं और सुबह से लेकर शाम तक प्रचार करते हैं. काम करते नहीं हैं, ऐसे में फिजूल खर्च भी नहीं करना चाहिए.
करहल में फूफा और भतीजे के बीच है मुकाबला
उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव में करहल सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है. समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव मैदान में हैं. भाजपा ने इस सीट से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. इससे अब यह चुनाव बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है. मसलन, इस सीट पर फूफा और भतीजे के बीच मुकाबला होगा.
वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने अवनीश शाक्य को इस सीट से टिकट दिया है. करहल में जहां एक और सपा ने तेज प्रताप यादव को पहले ही अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था लेकिन बीजेपी ने अनुजेश यादव की घोषणा नामांकन के डेट से ठीक एक दिन पहले की लेकिन बीजेपी ने नामांकन के तुरंत बाद कस्बा करहल में अवनीश यादव के मकान में चुनावी कार्यालय खोला. उसका उद्घाटन दुर्विजय शाक्य संगठन मंत्री और प्रेम सिंह शाक्य राज्यमंत्री से करवाकर सपा को एक संदेश दे दिया कि बीजेपी इस चुनाव में कोई कोर कसे नही छोड़ेगी.