अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिख रही है. अभी वहां वोटों की गिनती जारी है, लेकिन इस बीच अमेरिका के बड़े मीडिया आउटलेट FOX न्यूज ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत का ऐलान कर दिया है. इसके बाद भारत और फ्रांस सहित कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने ट्रंप को जीत की बधाई भी दे दी है.
वर्ल्ड लीडर्स में एक नाम यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का भी है. उन्होंने न सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है, बल्कि आगे यूक्रेन का समर्थन करने की भी अपील की है. जेलेंस्की ने कहा है कि वह ट्रंप के उस कथन का समर्थन करते हैं, जिसमें वह ‘ताकत के दम पर शांति’ लाने की बात कहते हैं.
Congratulations to @realDonaldTrump on his impressive election victory!
I recall our great meeting with President Trump back in September, when we discussed in detail the Ukraine-U.S. strategic partnership, the Victory Plan, and ways to put an end to Russian aggression against…
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) November 6, 2024
ट्रंप के साथ पुरानी मीटिंग को किया याद
जेलेंस्की ने कहा,’मुझे सितंबर में हुई राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हमारी शानदार बैठक याद आती है, जब हमने यूक्रेन और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी, जीत की योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को खत्म करने के उपाय पर विस्तार से चर्चा की थी.’
‘ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना’
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आगे कहा,’मैं अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘शक्ति के माध्यम से शांति’ दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं. यह बिल्कुल वही सिद्धांत है, जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है. मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ अमल में लाएंगे.’
‘उम्मीद है मिलता रहेगा सपोर्ट’
जेलेंस्की ने आगे कहा,’राष्ट्रपति ट्रम्प के नेतृत्व में हम एक मजबूत अमेरिका के युग की आशा करते हैं. उम्मीद करते हैं कि यूक्रेन के लिए अमेरिका का सपोर्ट निरंतर जारी रहेगा. हम लाभकारी राजनीतिक और आर्थिक सहयोग डेवलप करने में रुचि रखते हैं, जिससे दोनों देशों को लाभ मिलेगा.
खुद मिलकर देना चाहते हैं बधाई
यूक्रेन के राष्ट्रपति ने खुद अमेरिका जाकर ट्रंप को बधाई देने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा,’यूक्रेन यूरोप की सबसे मजबूत सैन्य शक्तियों में से एक है और इस नाते हम सहयोगियों के समर्थन के साथ यूरोप और ट्रांसअटलांटिक में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रम्प को व्यक्तिगत रूप से बधाई देने तथा संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ यूक्रेन की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.’