मैहर: थाना प्रांगण में एसडीएम विकास सिंह एवं सीएसपी राजीव पाठक की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में आगामी विभिन्न त्योहारो को देखते नगर वासियों एवं सभी समुदाय के लोगों से शांति पूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की है. इस दौरान होली, ईद उल फितर एवं विभिन्न त्योहारो में होने वाले आयोजन की जानकारी ली गई. होली के पर्व पर होलिका दहन नगर सभी चौक चौराहा में आयोजन किया जाता है. जिसको लेकर सभी लोगों से सुरक्षित एवं शांति पूर्ण ढंग होलिका दहन करने की अपील की गई ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.
नगर पालिका को पानी की सप्लाई, पानी के टैंकर एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बोर्ड परीक्षाओ को ध्यान में रखते हुए ध्वनी विस्तारक यंत्रो डीजे लाउड स्पीकरो पर शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पूर्णतः प्रतिबंधित किए गया है. होली के त्योहार के दौरान सभी लोग रासायनिक रंगों की अपेक्षा प्राकृतिक रंगों का उपयोग सुनिश्चित करे.
आयोजक समितियां किसी भी प्रकार के आयोजन एवं जुलूस की जानकारी संबंधित थाने एवं प्रशासनिक अधिकारी को अवश्य दे ताकि व्यवस्था की जा सके.वाहनों पर क्षमता से अधिक सवारी एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वाले पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त करते हुए अर्थदंड के साथ न्यायालिक कार्यवाही की जाएगी. थाना पुलिस द्वारा चौक चौराहों एवं संवेदन शील क्षेत्रों कटरा बाजार, रहीम चौक, रंगलाल चौक, ओवर ब्रिज के नीचे, स्टेट बैंक चौक, अम्बेडकर चौराहे निगरानी रखी जाएगी.
साथ ही पुलिस की पांच पैट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है जो कि मैहर के शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पैट्रोलिंग की जाएगी. बैठक में नागरिकों से अपील की गई कि किसी भी घटना दुर्घटना की जानकारी पुलिस एवं संबंधित अधिकारी को तत्काल दे एवं किसी भी प्रकार के वाद विवाद के बचे. किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथों में ले.
इस बैठक में एसडीएम विकास सिंह, नगरपुलिस अधीक्षक राजीव पाठक, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि संतोष सोनी, दिलीप त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश चौरसिया, नितिन ताम्रकार, नीरज गर्ग, जितेंद्र पांडे, जितेन्द्र सिंह होरा, सनत गौतम, प्रभात द्विवेदी अरुण तनय मिश्रा, हबीब खान, हाजीमुनीर, हाजी सलीम एवं डीजे संचालक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.