औरंगाबाद : जिले के रफीगंज शहर के अब्दुलपुर में बर्तन एवं जेवर चमकाने के नाम पर ठगी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में 55 वर्षीय रमाती देवी ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और मोहल्ले में बर्तन एवं जेवर साफ करने के लिए एक पाउडर फ्री में बांटने लगे कई लोगों को गंदे जेवर को साफ करके भी दिखाया.
इसी बीच मेरे घर में दो लोग घुस गए इसके बाद उनके कहने पर पैर की बिछिया साफ करने के लिए दिया और साफ कर दिया.इसी क्रम में एक युवक मेरे गर्दन से चैन निकाल कर कहा कि लाइए इसको भी साफ कर देते हैं और साफ करते हुए कहा कि मैं आपके सोने के चैन को एक छोटे से प्लास्टिक में पैक कर दिया हूं कुछ देर बाद इसे खोल कर देख लीजिएगा और वह घर से निकल गए.
इसी क्रम में जब प्लास्टिक खोली गई तो उसमें छोटे-छोटे कंकर मिला और चैन गायब थे. इसको लेकर पीड़िता द्वारा रफीगंज थाना में भी शिकायत की गई है. पुलिस मामले को छानबीन में लगी हुई है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि शातिर चोर ठगी के नए-नए रास्ते खोज रहे हैं इसलिए लोग सतर्क रहें और इस तरह का संदिग्ध दिखे तो तत्काल नजदीकी थाना को सूचना दें. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.