बिहार के मोतिहारी जिले के एक गांव में दूल्हा पेशाब करने के बहाने फरार हो गया. शादी समारोह से अचानक दूल्हे के गायब होने से हड़कंप मच गया. बराती और घराती उसे तलाशने में जुटे रहे. दुल्हन और उसके घर वाले परेशान हो गए. जब दूल्हा वापस नहीं लौटा तो शादी रोक दी गई. सुबह सरपंच के सामने इस मामले को रखा गया. पंचायत में दूल्हा पहुंचा, उसने फरार होने की वजह बीमारी बताई तो वह किसी को हजम नहीं हुई. चर्चा है कि दूल्हे का किसी से अन्य लड़की से प्रेम प्रसंग है, जिसके कारण यह मामला हुआ.
दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन पक्ष ने रिश्ता तोड़ दिया. उन्होंने शादी समारोह की भरपूर तैयारी की हुई थी. बरात में आए लोग, रिश्तेदार और घरातियों के खाने-पीने का इंतजाम था. बताया जाता है कि जब दूल्हा फरार हुआ, तब तक सभी लोग खाना खा चुके थे. शादी की रस्म की तैयारी चल रहीं थी. दुल्हन के पिता का कहना है कि लड़के का किसी और लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी की शादी का रिश्ता उससे तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना बनकटवा के गांव जोलगंवा से निमोइया बरात गई थी. दूल्हा और बराती पूरी तैयारी के साथ बरात लेकर गांव निमोइया पहुंचे. बरात आते ही दुल्हन पक्ष के लोगों स्वागत सत्कार किया. द्वार पूजा और कन्या निरिक्षण की रस्म निभाई गई. बरात नजदीक गांव से आई थी इसलिए ज्यादातर लोग खाना खाकर चले गए थे. इधर, शादी की आगे की रस्म शुरू की गई. दूल्हा मंडप में बुलाया गया. अचानक वह पेशाब करने की कहकर उठा और चला गया.
पंचायत में बताई ये वजह
काफी देर तक जब दूल्हा वापस नहीं आया तो उसे तलाशा गया. मालूम चला कि वह फरार हो गया है. इतना सुनते ही दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया. दूल्हे को रातभर खोजा गया लेकिन वह नहीं मिला. उसके बाद शादी रुक गई. सुबह यह बात पंचायत में उठाई गई. दूल्हे को निमोइया गांव में पंचायत में बुलाया गया. उससे भागने का कारण पूछा. दूल्हे ने बताया कि अचानक उसके पैर में झनझनाहट हुई, तबीयत खराब होने पर वह डॉक्टर को दिखाने के लिए चला गया था. बाद में मालूम हुआ कि उसका किसी दूसरी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके बाद लड़की के पिता ने शादी केंसिल कर दी.