गौरेला पेंड्रा मरवाही : एंटी नारकोटिक्स फोर्स ने आदतन गांजा तस्कर को पकड़ा है, मामले में पुलिस ने एक आरोपी अजय उर्फ विजय प्रजापति को गिरफतार किया है, जो गांजा तस्करी के पूर्व गिरोह बना कर बाइक चोरी किया करता था. वही अजय के विरुद्ध विभिन्न अपराधों के 08 प्रकरण दर्ज है.
दरअसल पुरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है जहां Anti-Narcotics Task Force (ANTF) द्वारा आरोपी की गतिविधियों पर लंबे समय से नज़र रखी जा रही थी और इसी दौरान अजय पर मोटरसाइकिल चोरी और मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त होने के पुख्ता जानकारी हाथ लगी. जिस पर अजय उर्फ विजय प्रजापति निवासी बोकरामुडा (बगरा) थाना पेंड्रा को योजनाबद्ध तरीके से ग्राम अमारू रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा गया. टीम ने आरोपी के कब्जे से स्विफ्ट कार, दो मोबाइल और कार की डिक्की से 2 किलोग्राम गांजा कुल जुमला 2 लाख 76,000 रुपए बरामद किया है.
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पूर्व में अपने साथियों के साथ 36 मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है. इन मामलों में आरोपी ने बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के विभिन्न थानों क्षेत्र में अपराध किए हैं. वही आरोपी अजय 14 महीने जेल में बंद था और हाल ही में 6 महीने पहले जमानत पर रिहा होने पर गांजा तस्करी में संलिप्त था. वही आरोपी ने पूछताछ में तीन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की जानकारी भी दी, जिसे पुलिस ने जप्त भी कर लिया है.
फिलहाल आरोपी पर विभिन्न थानों में दर्ज कुल 8 आपराधिक मामले (धारा 379, 34 IPC) में कार्रवाई की गई है. आरोपी का गांजा तस्करी नेटवर्क उड़ीसा के बलागीर से भी पाया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. इस कार्रवाई में थाना पेंड्रा प्रभारी जी.पी. बंजारे, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश ध्रुव और उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा.