पेंड्रा : दुर्गा चौक में आपस में भिड़े ऑटो चालक, ट्रैफिक के जवान ने किया बीच बचाव

 

Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही : पेंड्रा में आज गुरुवार को बीच शहर 2 ऑटो चालक आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को हाथ- घूंसो से जमकर पीटते रहे. दोनो ऑटो चालक काफी समय तक यह हंगामा करते रहे इनका मारपीट और हंगामा ट्रैफिक जवान के मौजूदगी में भी चलता रहा.

दरअसल 2 ऑटो चालकों के बीच आपसी प्रतिस्पर्धा में ट्रैफिक जवान के सामने बीच दुर्गा चौक में मारपीट की घटना सामने आई है. ट्रैफिक जवान ने एक बार इन दोनों के बीच मारपीट को छुड़ाया भी पर कुछ मिनट बाद फिर से यह तुलसी स्वीट्स के सामने आपस में भिड़ गए तब भी लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग-अलग किया.

वही स्थानीय नागरिकों ने इस तरह से खुलेआम मारपीट की ये घटना को शांत शहर के लिए गलत ठहराया. जबकि जिले में ऑटो चालकों के खिलाफ काफी शिकायतें होने के बाद और कई बार नशे की हालत में भी ऑटो चलाते हुए पाए गए हैं. पर यातायात विभाग के द्वारा कई ऑटो चालकों के नशे का परीक्षण और कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण हौसले बुलंद है और लगातार वाद-विवाद, प्रतिस्पर्धा के चलते मारपीट इत्यादि अब बीच शहर में होने लगा है. जिसको अब रोकने की दिशा में पहल करने की जरूरत लोगो को महसूस हो रही है.

Advertisements