Vayam Bharat

पेंड्रा : सोननदी डेम के नीचे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

 

Advertisement

पेंड्रा : जिले के कोटमी सोननदी डेम के नीचे संदिग्ध अवस्था में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है. वही मामले की जानकारी पर कोटमी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

दरअसल मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी क्षेत्र का है जहा आज गुरुवार सुबह सुबह कुछ ग्रामीणों ने लोअर सोननदी एनीकट के नीचे अज्ञात युवक का शव देखा, मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर कोटमी चौकी प्रभारी अरविंद मिश्रा मौके पर पहुंचे.

जहां डेम के नीचे लगभग 15-20 फिट नीचे बहाव में युवक का शव सिर के बल डूबा हुआ पड़ा था. जिसके कारण  शुरुवाती तौर पर युवक का शिनाख्त भी नहीं हो पा रहा था वही शव मिलने की सूचना धीरे-धीरे क्षेत्र में फैल गई और लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचने लगे जिस पर हादसे की जगह को बेरिकट किया और पुलिस शुरुवाती जांच शुरू की जिसमे पुलिस को डेम के ऊपरी जगहों में कुछ खून के निशान में मिले हैं.

जिस पर मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी गई जिस पर डीएसपी निकिता तिवारी सहित फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची और मामले में हत्या या हादसा की आशंका को लेकर सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements