Vayam Bharat

पेंड्रा: माधव राव सप्रे प्रेस क्लब में पत्रकारों ने जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर को दी श्रद्धांजलि, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी हत्या की निंदा की

 

Advertisement

पेंड्रा:  पेंड्रा में माधव राव सप्रे प्रेस क्लब में पत्रकारों ने बस्तर के जांबाज स्वर्गीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दिया. साथ ही पत्रकारों ने प्रेस क्लब परिसर में पंडित माधव राव सप्रे की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजली देते हुए हत्या के आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग भी किया है. माधवराव सप्रे प्रेस क्लब परिसर में जिले के पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की. इस दौरान अखिलेश नामदेव, शरद अग्रवाल, दुर्गेश बिसेन, मुकेश विश्वकर्मा, राकेश मिश्रा, रामेश्वर तिवारी, आकाश पवार, रत्न केशरवानी, सुबीर चौधुरी, विपत सारथी मौजूद रहे.

 

वही आज केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू आज पेंड्रा दौरे में पहुंचे. जहा मल्टीपर्पज स्कूल के असेंबली हाल का रेनोवेशन कार्य का लोकार्पण के साथ हीं पेंड्रा नगर पंचायत में 5 करोड़ लागत के विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन भी किया. कार्यक्रम के बाद मिडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निंदा की और शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी साथ ही कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं, और हमारी कमियों को बताने का काम करते हैं. 2026 तक हमारा प्रदेश नक्सल मुक्त होगा, इस प्रकार की घटनाएं हमारे मन में तकलीफ देती हैं और मैं इस घटना में शोक प्रकट करता हूं.

 

पूरा मामला

बीजापुर का युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता था. उसके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी. पुलिस की तफ्तीश में 3 जनवरी को ठेकेदार के परिसर स्थित सेप्टिक टैंक में मुकेश की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था. आरोपियों ने मुकेश चंद्राकर की बेरहमी से हत्या करने के बाद लाश को सेप्टिक टैंक में डाल ऊपर से पालस्टर करा दिया था हत्या के बाद से बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के पत्रकारों में इस घटना को लेकर नाराजगी है. उधर पुलिस ने इस हत्या की वारदात को सुलझाने के लिए लगातार छापामार कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है.

Advertisements