Vayam Bharat

पेंड्रा:किसान से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, पटवारी पर गिरी गाज

गौरेला पेंड्रा मरवाही : किसान से रुपए लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने पटवारी को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

दरअसल धान सत्यापन के नाम पर खोडरी के पटवारी का रुपए लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल रहा था.

कलेक्टर ने जांच में मामला सही पाए जाने पर पटवारी को निलंबित कर दिया है.पूरा मामला तहसील पेंड्रारोड का है. जहा पटवारी हल्का नंबर 24 ग्राम खोडरी के पटवारी मुकेश्वर नाथ साहू के द्वारा किसानों के धान बिक्री के दौरान सत्यापन के नाम पर हजारों रुपए राशि लेने की कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत की गई थी.

वही सोशल मीडिया में रुपए लेते एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा था जिसमे पटवारी ने ग्राम ठेंगाडांड के एक कृषक से पटवारी ने धान सत्यापन के नाम पर राशि लेते दिख रहा था. मामले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जांच के आदेश दिए और जांच के बाद पटवारी मुकेश्वरनाथ साहू को निलंबित कर दिया.

हल्का पटवारी मुकेश्वरनाथ साहू तहसील पेंड्रा रोड के कृत्य को गंभीर अपराध की श्रेणी में माना गया.पटवारी के उक्त कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन पाते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के तहत दंडनीय अपराध होने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.निलंबन अवधि में पटवारी का मुख्यालय भू अभिलेख शाखा जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही नियत किया गया.

Advertisements