OpenAI का ChatGPT अब दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले AI टूल्स में से एक बन चुका है। Axios की रिपोर्ट के अनुसार, हर दिन चैटजीपीटी को 2.5 अरब से ज्यादा सवाल यानी प्रॉम्प्ट्स भेजे जा रहे हैं, जिनमें से अकेले अमेरिका से ही 33 करोड़ सवाल आते हैं।
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने दिसंबर में न्यूयॉर्क टाइम्स के डीलबुक समिट में बताया था कि उस वक्त ChatGPT रोजाना 1 अरब सवालों को हैंडल कर रहा था, लेकिन अब यह संख्या दोगुनी से भी अधिक हो चुकी है।
TED टॉक के दौरान सैम ऑल्टमैन ने बताया कि दुनियाभर के लगभग 10 प्रतिशत लोग ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं। दिसंबर 2024 में इसके 300 मिलियन वीकली यूजर्स थे, जो मार्च तक बढ़कर 500 मिलियन (50 करोड़) हो गए। वहीं, मई में डेटा सामने आया कि पिछले एक साल में इसके डेली एक्टिव यूजर्स चार गुना तक बढ़े हैं।
भले ही ChatGPT का पेड वर्जन ‘प्लस’ भी उपलब्ध है, लेकिन अभी भी अधिकांश लोग इसके फ्री वर्जन का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका कारण इसका यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस और उपयोगी फीचर्स माने जा रहे हैं। लोग इसका इस्तेमाल पढ़ाई, ऑफिस वर्क और कई अन्य कामों के लिए कर रहे हैं।
OpenAI अब केवल सवाल-जवाब तक ही सीमित नहीं रहना चाहता। एक रिपोर्ट के अनुसार, OpenAI अब एक AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र लाने की तैयारी में है, जो सीधे Google Chrome को टक्कर देगा। इसके साथ ही कंपनी ने ‘ChatGPT Agent’ नाम का नया टूल भी लॉन्च किया है, जो यूजर के कंप्यूटर पर टास्क खुद से पूरा कर सकता है। यह एक पूरी तरह से ऑटोनॉमस टूल है, जिसमें यूजर को बार-बार कमांड देने की जरूरत नहीं होगी।