डूंगरपुर: शहर के वार्ड नंबर 39 इंदिरा नगर में लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं होने की वजह से वार्ड वासी परेशान है. वार्डवासियों द्वारा वार्ड की शिकायतों को लेकर कई बार वार्ड के पार्षद एवं नगर परिषद के सभापति अमृत कलासुआ को अवगत करवाया इसके बावजूद भी वार्ड के लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है.
वार्ड में नालियों के पानी की निकासी नहीं होने से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है. वहीं, पिछले काफी दिनों से हो रही लगातार बरसात की वजह से वार्ड के खाली पड़े भूखंडों में भी पानी जमा हो गया है जिससे मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. पानी की निकासी नहीं होने से उक्त पानी सड़कों पर फैल गया है. जिससे जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है.
ऐसे में आमजन का सड़कों पर चलना भी दूभर हो गया है. इंदिरा नगर जाने वाले मुख्य मार्ग पर जीएसएस के पास 4 से 5 फीट का पानी भरा हुआ है जिस वजह से आवाजाही का रास्ता पूरी तरीके से बन्द हो गया है.जिस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पैदल चलने वाले राहगीर भी परेशान हो रहे हैं. मामले को लेकर वार्ड वासियों ने कई बार सभापति को अवगत करवाया फिर भी वार्ड वासियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ. वार्ड में मुख्य सड़क के दोनों तरफ बड़ी-बड़ी कंटीली झाड़ियां हो चुकी है जिसकी कटाई भी नहीं हो रही है। वहीं, जलभराव की वजह से जहरीले जानवरों का भी खतरा बना हुआ है. वहीं, वार्ड में जाने वाली मुख्य सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो जाने की वजह से दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है.

ज्ञात रहे की पूर्व में भी वार्ड की समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने नगरपरिषद के तात्कालिक आयुक्त एवं उपखंड अधिकारी तथा भाजपा नेता बंसीलाल कटारा को ज्ञापन सौपकर वार्ड की समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की थी इसके बावजूद भी वार्ड की मूलभूत समस्याओं का निस्तारण नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया, जिसकी वजह से वार्डवासी काफी परेशान है. मामले को लेकर सभापति अमृत कलासुआ से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद कार्मिक को मौके पर भेजकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. अब देखने वाली बात यह है कि अपने वार्ड की समस्या को लेकर सभापति कितने गंभीर नजर आते हैं.
Advertisements