‘लोग मुझे बिहारी राष्ट्रपति कहते हैं’, मोतिहारी में कृषि मेले के उद्घाटन के बाद बोले रामनाथ कोविंद

पूर्वी चंपारण जिले के केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पिपराकोठी में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले के दूसरे दिन रविवार को मुख्य अतिथि के तौर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचे. उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अंग वस्त्र और गांधीजी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया.

Advertisement

बापू की कर्मभूमि बिहार ही है- रामनाथ कोविंद 

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में बिहार और यहां के लोगों के प्रति गहरी आत्मीयता व्यक्त किया. सबसे पहले उन्होंने सत्याग्रह आंदोलन में चंपारण के लोगों की भूमिका व महात्मा गांधी के जरिए यहां से शुरू किए गए चंपारण सत्याग्रह को याद करने के साथ बापू की कर्मभूमि को नमन किया. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का प्रेम ही मेरी ताकत है. साथ ही बोले बापू की कर्मभूमि बिहार ही है, जिसने मुझे भारत जैसे विशाल देश का राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्रदान किया.

भारत के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, “आज लोग मुझे बिहारी राष्ट्रपति कहते हैं, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बिहार ने मुझे बहुत प्रेम दिया है. यही कारण है कि मैं पहले बिहार का राज्यपाल बना और फिर सीधे देश का राष्ट्रपति बनने का अवसर मिला.” उन्होंने आगे कहा कि यह उनका मोतिहारी का चौथा दौरा है. राज्यपाल रहते हुए मैं तीन बार यहां आया था और अब राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद चौथी बार यहां आया हूं. इस बहाने आप सबसे मिलने का अवसर भी मिल जाता है.

सम्राट चौधरी ने मोतिहारी में दो एयरपोर्ट बनने की बात कही

केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पिपराकोठी पहुंचे बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा करते हुए कहा कि मोतिहारी और रक्सौल में एयरपोर्ट बनने जा रहा है, जिससे यहां के लोगों को देश दुनिया में आने जाने की सुविधा भारत सरकार देने जा रही है. उन्होंने कहा कि मोतिहारी में दो एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं एक रक्सौल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 121 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हो चुका है. वहीं दूसरा मोतिहारी में एक नया एयरपोर्ट बनेगा.

वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस यात्रा को मोतिहारी और पूरे बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया. जहां एक ओर यह दौरा कृषि और किसानों को नई दिशा देने वाला साबित होगा, वहीं दूसरी ओर मोतिहारी और रक्सौल में एयरपोर्ट निर्माण से इस क्षेत्र में आर्थिक और औद्योगिक विकास को भी नई गति मिलेगी.

Advertisements