Vayam Bharat

यमुना में कूदकर जान देने का सिलसिला जारी, प्रशासन बेबस, नदी बनी मौत का कुआं

जसवंतनगर : सोमवार की अलख सुबह में दो जिले बॉर्डर पर स्थित कचौरा घाट यमुना नदी पुल से एक 25वर्षीय महिला ने ग्रह क्लेश के चलते पुल पर पहुँच कर अचानक नदी में छलांग लगा दी.जिसने देखा वह घटना की और दौड़ पड़ा मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. जिस जगह पर महिला कूदी है उसी पॉइन्ट पर 29 सितंबर को एक युवक कूदा था उसके बाद बीते दिवस 6अक्टूबर दिन रविवार भी एक किशोर कूद कर लापता हो गया था.

Advertisement

बताते चलें सोमवार की सुबह आगरा जिले के बाह  तहसील के गाँव कचौरा घाट के रहने वाले अमित कुमार की 25 वर्षीया पत्नी रेखा का पारिवारिक ग्रह क्लेश के चलते आत्महत्या करने के उद्देश्य से यमुना नदी में कूद कर लापता हो गई है.

घटना के बाद पुलिस ने महिला की तलाश शुरू की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका है.जहाँ से महिला यमुना नदी में कूदी है जिससे थाना बलरई और चित्राहट दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है बीते दिवस यमुना नदी में कूदे किशोर की तलाश पुलिस करने में लगी हुई थी.

उसके लिए सर्च ऑपरेशन चला रही थी.तब तलख सुबह एक महिला और कूद गई घटनास्थल बलरई व चित्रहाट दो थानों की सीमा के मध्य पड़ता है, जिससे थाना बलरई और चित्रहाट दोनों थानों की पुलिस मौके पर है. इस बारे में बलरई थाना प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया है कि घटना बलरई थाना क्षेत्र में नहीं घटी फिर भी लापता किशोर और महिला की खोजबीन करने में आगरा पुलिस के साथ सहयोग में जुटी है.

वहीँ चित्रहाट थाना प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोग बीते दिवस रविवार को यमुना नदी में कूदे 17वर्षीय किशोर को ढूढ़ने में लगे हुए थे सुबह खोजबीन शुरू भी नहीं कर पाई थी तब तक एक महिला के कूदने की सूचना मिल गई अब दोनों जिलों की पुलिस किशोर और महिला रेखा की खोजबीन करने में जुट गई है रेखा देवी के दो बच्चे हैं जिनमें से एक लड़का और एक लड़की है.

अभी पिछले सप्ताह 29सितंबर को भी एक युवक कूद गए था जिसका शव15वी वाहिनी पीएसी आगरा ने16किलोमीटर दूर सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गाँव रूरा के पास से बरामद किया था.सोमवार की दोपहर में 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा की टीम खोजवीन करने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक किशोर और महिला का कोई सुराग नहीं लगा है क्योंकि यमुना नदी में पानी का वहाव तेज होने के कारण काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

यमुना नदी के किनारे पर बसे दोनों जिलों के ग्रामीणों में संजय, मोहन,विष्णु,गोविंद, नेकसे,राजबहादुर पप्पू,लाखन, भूरे आदि ने प्रशासन से मांग की है कि एक सप्ताह में तीन घटनाएं हो गई है अतः इस पुल पर ऊँचाई तक बेरीकेटिंग लगवाई जाय जिससे आत्महत्या करने के उद्देश्य से कूदने वाले लोगों पर रोक लग सके.

 

Advertisements