Vayam Bharat

इस होटल में गालियां खाने शौक से जाते हैं लोग, वीआईपी को चप्पल से कूटा जाता हैं

टोक्यो: दुनिया में कई अजीबोगरीब जगहें हैं, जिनके बारे में जानकर लोगों को हैरानी होती है. इनमें कुछ होटल और रेस्टोरेंट भी शामिल हैं. अब इन दोनों एक कैफे को लेकर बहस छिड़ी हुई है. इस कैफे में ग्राहकों का अनोखे तरीके से स्वागत किया जाता है.

Advertisement

कई होटल और रेस्टोरेंट हैं, जो अपनी सुविधाओं के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते है. लेकिन इन दिनों एक जापान का कैफे अपनी अजीबगरीब सेवाओं के लिए पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

किसी होटल, रेस्टोरेंट या कैफे में जाते ही आपको कोई गालियां देने लेगे, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कैसा सवाल है? कोई अपने ग्राहकों के साथ ऐसा व्यवहार क्यों करेगा? दरअसल, हम जापान के कैफे की बात कर रहे हैं, वहां पर पैसे लेकर ग्राहकों को गालियां दी जाती हैं. यह कैफे अपनी इस

अजीबोगरीब सेवा के लिए ही जाना जाता है. यहां पर स्वागत की जगह ग्राहकों को गालियां दी जाती हैं. इतना ही नहीं, अगर कोई वीआईपी सेवा लेता है, तो उन्हें चप्पल से मारा जाता है.

जरूरत पड़ने पर मारने से भी पीछे नहीं हटता

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की राजधानी टोक्यो में एक खास कैफे खोला गया है. यह कैफे लोगों को गाली देने और जरूरत पड़ने पर मारने से भी पीछे नहीं हटता है. इस कैफे को जापानी एनफ्लुएंसर नोबुयुकी साकुमा के फैंस के लिए खोला गया है. जापानी एनफ्लुएंसर के शो में अपशब्दों का इस्तेमाल किया जाता है. अगर कोई ग्राहक गाली नहीं खाना चाहता है, तो नो एब्यूज का का कार्ड पहनकर कैफे में जा सकता है.

 

Advertisements