रतलाम में नाले के निर्माण में देरी से भड़के लोग, काफी देर तक किया चक्काजाम

MP News in Hindi : रतलाम के करमदी रोड क्षेत्र के लोगों ने नाले के निर्माण में देरी के चलते चक्काजाम कर विरोध जताया. लोगों का कहना है कि कई दिनों से नाले का काम धीमी गति से चल रहा है, जिससे उन्हें रोजाना आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, करमदी रोड पर नाले का निर्माण चल रहा है, लेकिन काम बहुत धीरे हो रहा है. लोगों का कहना है कि काम समय पर पूरा नहीं हो रहा और उनकी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही. इसी बात से नाराज होकर क्षेत्रीय पार्षद की अगुवाई में लोगों ने सड़क पर धरना दे दिया.

Advertisement

1 घंटे तक चला विरोध

करीब 1 घंटे तक लोग सड़क पर बैठे रहे और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग के SDO , माणक चौक थाना पुलिस और रतलाम CSP मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और जल्द से जल्द काम पूरा करने का आश्वासन दिया.

लोगों को मिला आश्वासन

अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और सड़क से हटने को तैयार हुए. प्रशासन का कहना है कि नाले का काम तय समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके. इस मामले में आगे की निगरानी की जा रही है.

Advertisements