रायगढ़ में सड़क बनवाने 40 घंटे से लोगों का चक्काजाम:कहा, धूल-गड्ढों से परेशान, सड़क पर खाना खाया, वहीं रात बिताई; आंदोलन में बच्चे-महिलाएं भी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में खरसिया से छाल तक 16 किमी की बदहाल सड़क बनवाने ग्रामीण ने चक्काजाम कर दिया है। सड़क के गड्ढों और धूल से लोग परेशान हैं। इसे लेकर मंगलवार सुबह 9 बजे से जारी आंदोलन को 40 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है। सड़क का काम शुरू नहीं होने से लोगों में नाराजगी है। रात में ग्रामीणों ने अपने परिवार के साथ आंदोलनस्थल पर ही खाना खाया और वहीं सोए।

मामले में धरमजयगढ़ SDM धनराज मरकाम ने कहा कि बुधवार से सड़क का काम शुरू कर दिया गया है। PWD की टीम शाम से ग्रेडर मशीन रोड पर चला रही है।

काम शुरू नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा

मंगलवार की सुबह से लेकर रात तक ग्रामीण वहीं बैठे रहे। इस दौरान तहसीलदार भी समझाइश देने पहुंचे, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। ऐसे में मंगलवार की रात ग्रामीण वहीं खाना खाकर सो गए। बुधवार सुबह फिर से अपना आंदोलन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों की मांग है कि जब तक रोड का काम पूरी तरह शुरू नहीं हो जाता। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

16 किमी की सड़क बदहाल

ग्रामीणों का कहना है कि करीब 16 किमी की सड़क बदहाल हालत में है। गड्ढों और धूल से हर दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि पुलिस अधिकारी भी समझाइश देने पहुंचे थे। इससे पहले भी कई बार आश्वासन मात्र दिया गया।

चक्काजाम में जिला पंचायत सदस्य भी रहीं मौजूद

चक्काजाम में मौजूद जिला पंचायत सदस्य रजनी राठिया ने बताया कि आज PWD के इंजीनियर आए थे और काम शुरू करने की बात कही है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है।

सड़क निर्माण के लिए सामान भी नहीं गिरी है। हमारी ओर से कहा गया है कि एक तरफ से काम शुरू करो और जब तक काम शुरू नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisements
Advertisement