मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला का अपने पति से झगड़ा हुआ तो वो गुस्से में तिलमिलाते हुए छत पर जा पहुंची. पति भी उसके पीछे गया. लेकिन तभी महिला ने छत से छलांग लगा दी. इससे उसकी मौत हो गई. इस खौफनाक घटना को पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.
घटना इंदौर के लसुडिया थाना क्षेत्र के एक टाउनशिप इलाके की है. पति से हुए विवाद के कारण तीसरे फ्लोर से नीचे कूदकर महिला ने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद परिसर में हड़कंप मच गया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम अंगूरी बाई था. पति-पत्नी में विवाद हुआ था. इसके कारण महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया. महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है. दोनों की शादी छह साल पहले हुई थी. दोनों को एक बेटा और एक बेटी हैं. इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, महिला मूल रूप से सागर की रहने वाली थी. उसका पति राहुल रायसेन का निवासी है. दोनों शादी के बाद से प्रीमियम ग्रीन के पास ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में रह रहे थे. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. पत्नी लड़ाई के बाद गुस्से में छत की ओर चली गई. पति राहुल भी उसके पीछे-पीछे गया. महिला ने देखा कि पति उसके पीछे आया है, तभी उसने छत से छलांग लगा दी. महिला को रोकने के लिए आस-पास के कई लोग उससे मिन्नतें भी करते रहे. लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी. पति के नजदीक आने से पहले ही छत से छलांग लगा दी. इस हादसे में महिला की मौत हो गई.