श्योपुर : कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकला एक चीता फिर से शिवपुरी जिले की सीमा में देखा गया है.गुरुवार सुबह सुभाषपुरा बस्ती से पहले एनएच-46 के पास एक खेत में चीते की मौजूदगी दर्ज की गई. चीते के अचानक दिखने से क्षेत्र में हलचल मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. ग्रामीणों से घिर जाने के कारण चीता लगभग चार घंटे तक एक ही स्थान पर बैठा रहा.
सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे अपनी टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पहुंचे.नेशनल पार्क प्रबंधन को भी सूचित किया गया, जिसके बाद चीते की ट्रैकिंग में लगी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार निगरानी शुरू कर दी.
पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा ने भी सुभाषपुरा में चीते की मौजूदगी की पुष्टि की है.उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर इस संबंध में जानकारी साझा की.
लगभग चार घंटे बाद चीते ने अपना स्थान बदला.विशेषज्ञों के अनुसार, यदि चीता एनएच-46 हाईवे पार करता है, तो उसके कूनो नेशनल पार्क की ओर लौटने की संभावना है.यदि वह हाईवे पार नहीं करता है, तो उसके बम्हारी के जंगलों से होते हुए माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश करने की संभावना है.ट्रैकिंग टीम फिलहाल उसकी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
अब जरा ग्रामीणों की बात कर लेते हैं.जब कोई जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में दस्तक देता है तो ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बन जाता है. और फिर ग्रामीणों की एक टोली लाठी डंडे लेकर अपना बचाव करने के लिए उसका पीछा करने लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला शिवपुरी जिले के इस गांव में जब चीता खेतों के रास्ते रिहायशी इलाके में पहुंचा तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई फिर ग्रामीण लाठी डंडे लेकर उसके पीछे निकल गए.
हालांकि चीता ट्रैकिंग टीम भी लगातार चीता की निगरानी में था. टीम ने ग्रामीणों को बताया कि यह जानवर इंसानों पर हमला नहीं करता है.यह केवल अपने शिकार को खाता है. फिर ग्रामीणों ने इस दृश्य का वीडियो अपने मोबाइल फोन में बनाया और वायरल कर दिया… शुक्रवार को भी उसकी लोकेशन शिवपुरी जिले में बनी हुई है.