रायपुर: छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम फिर बढ़ गए हैं. बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेजकर दामों में बढ़ोतरी करने की मांग की थी. बिजली कंपनियों के मुताबिक, हर साल उन्हें करीब 4900 करोड़ का घाटा लग रहा है. ऐसे में बिजली के टैरिफ को एक बार फिर से विचार करते हुए बढ़ा दिया गया है.
घरेलू उपभोक्ताओं को ज्यादा झटका: बिजली कंपनियों द्वारा दिए गए आवेदन के बाद छत्तीसगढ़ विद्युत विनियामक आयोग ने नए टैरिफ की घोषणा कर दी है. 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हुई है. यानी जिनका बिजली बिल 100 यूनिट तक आता है उन्हें अब 3.90 रुपए प्रति यूनिट की जगह 4.10 रुपए प्रति यूनिट देने होंगे.
बिजली कंपनियों का प्रस्ताव मिला है जिस पर विचार किया गया था उसी को लेकर के आज रेट का निर्धारण किया गया है.- हेमंत वर्मा, अध्यक्ष, विद्युत नियामक आयोग
जून 2024 में भी बढ़े थे दाम: बिजली कंपनियों की ओर से एक प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा गया है. प्रस्ताव के अनुसार पिछले साल 2024 में छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कारपोरेशन लिमिटेड लगभग 4500 करोड रुपए के नुकसान में था. इसके बाद जून 2024 में बिजली नियामक आयोग ने 20 पैसे बिजली दर की बढ़ोतरी की थी.
अब फिर दिखाया नुकसान: छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन ने साल 2025 के लिए 4900 करोड रुपए का नुकसान दिखाया है. इसी के चलते जून 2024 के बाद अब जुलाई 2025 में फिर रेट बढ़े हैं.
अगस्त में आ सकता है बढ़ा हुआ बिल: बिजली यूनिट बढ़ाने की कवायद 20 जून से शुरू हुई थी. आयोग के अध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को जनसुनवाई के लिए आमंत्रित किया था. अब आज (11 जुलाई) टैरिफ तय हो गया है. ऐसे में अगस्त में बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ सकता है. इसी तरह कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा.