Vayam Bharat

धारावी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने खुद तोड़ा अनधिकृत मस्जिद का निर्माण

धारावी में महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अनधिकृत निर्माण को ट्रस्ट की ओर से खुद तोड़ दिया गया. पिछले हफ्ते जब नगर पालिका की टीम मस्जिद के अनधिकृत निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई के लिए आई थी, तब लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था. जिससे धारावी में तनावपूर्ण माहौल हो गया था. मामला बढ़ता देख ट्रस्ट ने खुद अनधिकृत निर्माण को हटाने का आश्वासन दिया था. इसी के तहत सोमवार को ट्रस्ट ने मस्जिद पर हुए अनाधिकृत निर्माण को खुद ही तोड़ दिया.

Advertisement

मुंबई के धारावी में बीते सप्ताह महबूब-ए-सुबानिया मस्जिद के अवैध पार्ट को तोड़ने को लेकर तनाव फैल गया था. बीएमसी के टीम अवैध हिस्से को तोड़ने पहुंची थी लेकिन भीड़ ने हंगामा कर दिया था. लोग रास्ते पर बैठकर आंदोलन कर रहे थे. कार्रवाई करने पहुंची नगर पालिका की गाड़ी सहित कुछ अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी थी.

हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसवालों को तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस अधिकारी बीएमसी अधिकारियों के साथ मिलकर मुस्लिम समुदाय के नेताओं से मामले पर चर्चा किए थे.

बीएमसी ने बताया था अनधिकृत

मुंबई के धारावी के 90 फीट रोड पर 25 साल पुरानी सुभानिया मस्जिद को बीएमसी ने अनाधिकृत बताया था. बीएमसी के अधिकारियों की कार्रवाई से पहले ही मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर आ गए और पूरा रास्ता जाम कर दिया था. मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मस्जिद बहुत पुरानी है.

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ये मस्जिद बहुत पुरानी है और इस पर कार्रवाई गलत है. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल की सांसद प्रो. वर्षा गायकवाड़ ने कहा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें धारावी के महबूब-ए -सुबानिया मस्जिद को मिले बीएमसी के डिमोलिशन नोटिस को लेकर लोगों की भावनाओं से अवगत कराया.

Advertisements