रायपुर के न्यू संतोषी नगर बारियाखुर्द वार्ड क्रमांक 54 के लोग 20 दिनों से पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं, लेकिन स्थानीय पार्षद और जोन-10 के अधिकारी बेखबर बने हुए हैं। निगम का टैंकर भी अब बंद हो चुका है, जिससे हालात बदतर हो गए हैं।
पानी की किल्लत के कारण महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे दूसरे मोहल्लों से पानी लाने को मजबूर हैं। गर्मी के इस मौसम में बिना पानी के रहना किसी संकट से कम नहीं। गर्मी में बिना नहाए रहना पड़ रहा है, लेकिन प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। रहवासियों का आरोप है कि नगर निगम उनसे जलकर और संपत्ति कर तो वसूल रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है।
लोगों का गुस्सा अब पार्षद और निगम अधिकारियों पर फूट रहा है। आखिर कब तक जनता बुनियादी जरूरतों के लिए तरसती रहेगी? क्या प्रशासन जागेगा या जनता को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा?
स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।