बरवाला शहर के कई इलाकों में सीवरेज का पानी बढ़ रहा है. जिससे क्षेत्र के स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी नगर पालिका द्वारा कोई कार्य नहीं किए जाने से क्षेत्र के स्थानीय लोगों में आक्रोश है और नगर पालिका कार्यालय ने बरवाला नगर पालिका में ताला लगा दिया है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बोटाद जिले के बरवाला शहर के पताशेरी, कुंडल दरवाजा, पुरानी सतवाड़ा स्ट्रीट समेत कई इलाकों में पिछले कुछ समय से सीवेज का पानी सड़क पर बह रहा है. ऐसे में स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही सड़क पर गंदा पानी छोड़े जाने से बीमारी फैलने का भी डर रहता है. उस समय इस क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने नगर पालिका को कई बार आवेदन दिया था लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने से स्थानीय लोग नाराज थे. तमाम स्थानीय लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और नगर पालिका में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया.
सभी इलाकों के निवासी नगर निगम कार्यालय के सामने बैठ गए हैं और स्थानीय लोगों ने कहा है कि जब तक नगर निगम कार्यालय पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे धरना-प्रदर्शन करेंगे.