सिर मुंडवाकर चेहरे पर पोती कालिख, लोगों ने दी लड़की छेड़ने की सजा, वीडियो देख एक्शन में आई पुलिस..

बिहार में बेतिया के मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों को छेड़छाड़ करने पर लोगों ने ऐसी सजा दी कि वह वायरल हो गई. आरोपियों को सजा देने के नाम पर ग्रामीणों ने उन्हें सिर मुंडवाकर उनके चेहरे पर कालिख पोत दी और चप्पल से उनकी जमकर पिटाई की.

Advertisement

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हलचल मच गई. साथ की घटना के पीछे की सारी कहानी भी सामने आई . जानकारी के अनुसार इन दोनों लड़कों ने एक लड़की से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया था.कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और इस तरह सजा दी गई. फिलहाल पुलिस का कहना है कि वीडियो की जांच की जा रही है. मामले की भी जांच की जा रही है. आरोपियों के ऊपर कारवाई की जाएगी.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों युवकों को पकड़कर उनका सिर आधा मुंडवाया जा रहा है, चेहरे पर कालिख और चुना पोता जा रहा है, और फिर चप्पल से पिटाई की जा रही है. इस दौरान दोनों युवक रहम की भीख मांगते हुए नजर आते हैं.

बीते साल उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से ऐसा ही मामला सामने आया था .यहां एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करना मनचले युवक को भारी पड़ गया. लड़की के परिजन मनचले युवक को चप्पलों से पीटते हुए थाने ले गए. एसपी सिटी का कहना है कि दिनांक 22 जून को पीड़िता के दादा द्वारा थाना उत्तर में एक तहरीर दी गई थी. युवक को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके अलावा भी कई बार भीड़ द्वारा ऐसे मामलों में आरोपी को तालीबानी सजा दी जाती रही हैं.

Advertisements