‘चीख सुनकर दौड़े लोग, लेकिन देर हो चुकी थी’ – करंट से महिला की मौत, गांव में मातम

उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया पंखे का तार लगाते समय एक महिला उसकी चपेट में आ गई जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है महिला के पांच बच्चे अनाथ हो गए हैं.

Advertizement

 

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में पंखे में उतरे करंट लगने से महिला की मौत हो गई। घटना सिरसिया थाना क्षेत्र के जोखवा बाजार की है। यहां की निवासी हसीना बेगम (33) पत्नी रोज अली रविवार की दोपहर पंखा लगा रही थी.बोर्ड में तार लगाने के बाद वह फर्राटा पंखा चालू करने लगीं, तो उसमें उतरे करंट से उन्हें झटका लगा.

 

इससे उनकी चीख निकल गई। चीख सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे.तार को बोर्ड से अलग किया.इसके पहले कि हसीना को अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो गई. महिला की मौत से उसके पांच बच्चे अनाथ हो गए हैं.
मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची जोखवा चौकी पुलिस ने घटना की जानकारी ली है.शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Advertisements