सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के पास पहुंचे लोग, समस्याओं का समाधान शीघ्र करने का आश्वासन

 

सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के पास आज गुरुवार के दिन काफी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी समस्याओं से अवगत कराया है सीधी जिले के जोगीपुर में स्थित उनके मकान में आज काफी संख्या में लोग पहुंचे और विभिन्न समस्याओं को बताते हुए उनके द्वारा कहा गया कि इन दिनों क्षेत्र में काफी परेशानियों का सामना जनता को करना पड़ रहा है. ऐसे में समस्याओं का निराकरण कराया जाए ताकि उन्हें समस्या ना हो.

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा के निवास स्थल पर आज काफी संख्या में लोग पहुंचे और बिजली पानी सड़क जैसी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया उनके द्वारा बताया गया कि इन दिनों क्षेत्र में बिजली विभाग के द्वारा जिन व्यक्तियों का कनेक्शन का बिल जमा है. उनका भी कनेक्शन काटा जा रहा है ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं पानी की समस्या बनी हुई है. जिस बात को लेकर के सीधी सांसद के द्वारा सभी लोगों को आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा.

 

 

सीधी सांसद के द्वारा बताया गया कि लोगों की समस्याओं को सुना गया है और अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निराकरण करने की बात कही गई है. उन्होंने कहा है कि निश्चित समय अवधि में लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाए.

Advertisements
Advertisement