सोनभद्र : जिले के चोपन थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक अनोखी घटना हुई, जिसने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया. दरअसल, यहां सोन नदी के किनारे सर्वे कर रहा एक ड्रोन अचानक हाईटेंशन तार से टकराकर नीचे गिर गया और जोरदार धमाके के साथ फट गया.
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस की तत्परता
ड्रोन के गिरने और फटने की आवाज सुनकर ग्रामीण दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्या हो रहा है.इसी तरह की घटनाएं सिंदुरिया और बर्दिया गांव में भी देखने को मिलीं, जहां आकाश में उड़ते ड्रोन को देखकर लोग घबरा गए. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने में जुट गई.
जांच में सामने आई ये बात
क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली ने बताया कि ड्रोन भारत सरकार की अटल बिहारी बाजपेई अमृत योजना के तहत ग्रामीण इलाकों के सर्वे के लिए एक प्राइवेट एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है.यह ड्रोन उसी एजेंसी का था, जो चोपन गांव क्षेत्र में सर्वे कर रहा था.दुर्भाग्यवश, सर्वे के दौरान यह ड्रोन हाईटेंशन तार से टकरा गया और नीचे गिरकर फट गया.
पुलिस का बयान
सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. चारु द्विवेदी ने ड्रोन के बारे में बयान जारी कर बताया कि इसमें किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. सर्वे के दौरान यह ड्रोन हाईटेंशन तार से टकरा गया और नीचे गिरकर फट गया. इसमें ग्रामीणों परेशान होने की बात नहीं है.