सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में नदी-नाले उफान पर आ रहे हैं। लोग इस नजारे को देखने पहुंच रहे है और जान जोखिम में डालकर सेल्फी भी ले रहे है। इसका वीडियो भी सामने आया है।
जिले के अंतिम छोर में स्थित घोघरा नाला भी उफान पर है। मां काली मंदिर जाने का रास्ता बंद हो गया है। जिले से गुजरने वाली महानदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है। जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। आसपास के गांवों में भी अलर्ट जारी किया गया है ताकि बाढ़ जैसी स्थिति में जनहानि से बचा जा सके।
स्कूल में भरा बारिश का पानी
बिलाईगढ़ क्षेत्र के बगलोटा गांव के स्कूल में पानी भर गया है। स्कूल में पानी भरने से एक जहरीला सांप भी क्लास के अंदर घुस गया था। गांव वालों ने सर्प का रेस्क्यू कर उसे बाहर छोड़ा है। सांप को देखकर स्कूली बच्चों में डर का माहौल था।
लोगों को आवाजाही में परेशानी
बिलाईगढ़ ब्लॉक के मल्दी गांव के मुख्य मार्ग में पानी भर जाने से लोगों को आवाजाही में परेशानियां हो रही हैं। कई घरों में भी बरसात का पानी घुस गया है। पुरगांव से टुण्डरा पहुंच मार्ग में स्थित नाला भी उफान पर है। इससे आवागमन बाधित होने की संभावना बनी हुई है।