बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद, जब शेख हसीना ने देश छोड़ा था, उस समय राष्ट्रपति भवन में लूटपाट और अराजकता का जो दृश्य देखा गया था, वैसा ही नजारा अब सीरिया में देखने को मिला, जब राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा.सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो सीरिया के ताजा हालात और वहां मची अफरा-तफरी को दिखा रहे हैं.
रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राजधानी दमिश्क में अफरा-तफरी मच गई. लोग राष्ट्रपति भवन और सेंट्रेल बैंक में घुस गए और जमकर लूटपाट की. सैकड़ों लोगों को राष्ट्रपति भवन से फर्नीचर और कीमती सामान ले जाते हुए देखा गया, जबकि अन्य लोगों ने सेंट्रेल बैंक को निशाना बनाया. वीडियो में लोग बड़ी-बड़ी बोरियों में नकदी भरकर ले जाते हुए नजर आए, जो हालात की गंभीरता को बयां करता है.
Viral video claims Syria’s Central Bank is being looted in Damascus pic.twitter.com/WmyOeE5aeY
— Ragıp Soylu (@ragipsoylu) December 8, 2024
रशिया टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की राजधानी दमिश्क में सेंट्रल बैंक में लूटपाट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोग बोरियों में नकदी भरकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है ऐसी अराजकता की तस्वीरें सीरिया में हर जगह दिख रही हैं.
वहीं, कुछ वायरल वीडियो में लोग राष्ट्रपति भवन के भीतर लूटपाट और हुड़दंग मचाते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो में राष्ट्रपति भवन से कीमती सामान और फर्नीचर ले जाते हुए लोग दिखते हैं, जो राजधानी दमिश्क में मची अराजकता की तस्वीर पेश करते.
8 दिसंबर 2024 का दिन सीरिया के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आया. इस्लामी चरमपंथी विद्रोहियों ने अलेप्पो, हमा और होम्स शहरों पर कब्जा करने के बाद राजधानी दमिश्क पर भी कब्जा कर लिया.
Russia's decade long effort to prop up Syrian dictator Assad has failed, with rebels in full control after only one week fighting.
Inside Assad's presidential palace, Damascus. pic.twitter.com/wHVqtezBfq
— KyivPost (@KyivPost) December 8, 2024
इसके बाद विद्रोहियों ने सीरिया की आजादी की घोषणा करते हुए कहा कि ‘निरंकुश’ राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं और अब सीरिया ‘आज़ाद’ है. इसी के बाद से राजधानी दमिश्क और अलेप्पो से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जो कुछ महीने पहले बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद देखी गई थीं.