झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने और 11 बच्चों की मौत के बाद पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के लिए चूना छिड़कने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस मामले में खूब किरकिरी होने के बाद अब डिप्टी सीएम ने अपने किसी भी कार्यक्रम में चूने का छिड़काव नहीं कराने को कहा है. इस संबंध में उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर आदेश जारी करने को कहा है. इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अब से उनके कार्यक्रम में ना तो चूना छिड़का जाए और ना ही रेड कार्पेट बिछाया जाए.
उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट करने की परंपरा को भी खत्म करने को कहा है. इसके स्थान पर उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई और मरीजों की देखरेख पर ध्यान देने को कहा है. पिछले हफ्ते ही झांसी के महारानी मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वार्ड में आग लग गई थी. इस हादसे में 11 बच्चों की मौत हो गई थी, जबकि 39 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए थे. इस घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए झांसी पहुंचे थे.
डिप्टी सीएम के आने पर हुआ था चूने का छिड़काव
उनके पहुंचने की खबर सुनते ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन ने मुख्य सड़क से लेकर अस्पताल के अंदर उनके भ्रमण करने वाले स्थान तक खूब साफ सफाई कराई थी और चूना भी गिरवाया था. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुए थे. इनमें लोगों ने उत्तर प्रदेश शासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ ही डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को खूब ट्रॉल किया था. इसके बाद मंगलवार की सुबह ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखा है.
प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश
इसमें उन्होंने चूने की मार्किंग, माल्यार्पण, रेड कार्पेट और पुष्प गुच्छ भेंट करने की परंपरा को निरर्थक बताया है. उन्होंने कहा कि अब से उनके किसी भी कार्यक्रम में इस तरह की निरर्थक चीजों को तत्काल बंद कर दिया जाए. इसके स्थान पर अस्पतालों की साफ सफाई और मरीजों की देखरेख पर ध्यान दिया जाए. डिप्टी सीएम के इस फरमान के बाद प्रमुख सचिव ने भी राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पताल प्रबंधकों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है.