माला पहनने से जनता को नहीं मिलेगा पानी! डीडवाना में गरजे निर्दलीय विधायक युनूस खान, प्रभारी मंत्री पर साधा निशाना

डीडवाना–कुचामन: जिले में पानी और बिजली की गंभीर समस्या को लेकर आज डीडवाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक युनूस खान ने प्रदेश सरकार में जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पर जोरदार हमला बोला। डीडवाना में युनूस खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सिर्फ माला पहनने से लोगों की समस्याएं हल नहीं होतीं। जनता अब परिणाम चाहती है, सिर्फ दिखावे नहीं। उन्होंने कहा की डीडवाना-कुचामन जिले में पानी की कमी और बिजली संकट की स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रशासन इस सच्चाई को स्वीकार कर जल्द समाधान निकाले।

Advertisement

विधायक युनूस खान ने कहा कि डीडवाना–कुचामन जिले के प्रभारी मंत्री के प्रदेश सरकार में पीएचईडी मंत्री होने के बावजूद जनता को कोई ठोस लाभ नहीं मिल रहा। मंत्री महोदय को चाहिए कि अपने विभाग के माध्यम से जनता को राहत पहुंचाएं।

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पर बड़ा हमला बोलते हुए विधायक युनूस खान ने कहा कि वर्तमान में जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैया लाल चौधरी डीडवाना-कुचामन जिले के प्रभारी मंत्री है, लेकिन अभी तक क्षेत्र की जनता को उनके प्रभारी मंत्री होने का फायदा मिला नहीं है।

मंत्री कन्हैया लाल चौधरी पर निशाना साधते हुए विधायक युनूस खान ने कहा कि प्रभारी मंत्री डीडवाना-कुचामन जिले में बार बार आते हैं, लेकिन बजाय पानी की समस्या का कुछ समाधान निकालने के। वे तो महज कुछ लोगों से माला पहन आकर वापस चले जाते हैं। विधायक खान ने कहा कि जिले के प्रभारी मंत्री को अपने जलदाय विभाग के मंत्री होने का फायदा जिले की जनता को मिले इसके प्रयास करने चाहिए। जलदाय मंत्री बार-बार डीडवाना आते हैं, लेकिन नतीजा शून्य है। माला पहनकर चले जाने से जनता को पानी नहीं मिलेगा। अब समाधान चाहिए, सिर्फ दिखावा नहीं।

इसके साथ ही विधायक युनूस खान ने राजस्थान सरकार की और से पिछले दिनो प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को सड़कों के लिए 15- 15 करोड़ रुपये दिए जाने पर भी सवाल उठाएं। उन्होंने कहा कि यह राशि पर्याप्त नहीं है, सरकार को इसे बढ़ाना चाहिए ताकि क्षेत्रीय विकास में तेजी लाई जा सके।

डीडवाना–कुचामन की जनता वर्षों से पानी और बिजली जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है। अब देखना ये होगा कि निर्दलीय विधायक युनूस खान के इन तीखे तेवरों के बाद सरकार और प्रभारी मंत्री क्या कदम उठाते हैं।

Advertisements