निजी अंगों में डाली मिर्च, गर्म आयरन से भी दागा… पत्नी के साथ क्रूरता की कहानी

बिहार के मुजफ्फरपुर में पति द्वारा पत्नी के साथ क्रूरता करने का मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर में एक पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. इस दौरान उसने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया. गर्म आयरन से दागा. इतना ही नहीं उसने अपनी पत्नी को करंट लगाने का भी प्रयास किया. ये पूरी घटना मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया कोठी इलाके की बताई जा रही है.

महिला की हालत गंभीर है और वो अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं महिला कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली है. आरोपी पति का नाम शत्रुघ्न राय (40) है. महिला ने बताया कि उसके पति, सास और देवरानी सबने उसे मिलकर प्रताड़ना दी. महिला ने देवरिया थाने में सभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

पीड़ित महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. उसके पति की श्रृंगार की शॉप है. पति ने 13 जून को उसे बहरमी से पीटा. उसके हाथ-पैर बांध दिए और गला दबाकर मारने का प्रयास भी किया. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसके साथ ये क्रूरता इसलिए कि क्योंकि उसे शक हो गया था कि उसका (पत्नी का) गांव के किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है.

ससुराल वाले भी मदद के लिए नहीं आए

पीड़िता ने बताया कि उसके पति से उस पर अवैध संबंधों को आरोप लगाया तो उसने मेडिकल जांच कराने की बात कह दी. इस पर पति गुस्सा हो गया. उसके बाद उसने क्रूरता की. पीड़िता ने कहा कि उसने (पति ने) उसकी जांघ और निजी अंगों को दाग दिया. कमरे में बंद करके दो दिन तक खाना नहीं दिया. ससुराल वाले भी मदद के लिए आगे नहीं आए.

पुलिस ने क्या कहा?

पड़ोसियों ने महिला के साथ हो रहे अत्याचार की सूचना पुलिस को दी. 15 जून को पीड़िता भाई उसके ससुराल आया और उसे अस्पताल पहुंचाया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की गिरफ्तारी कर ली गई है. महिला की हालत गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है. मामले में आरोपी ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

 

Advertisements
Advertisement