वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन की अनुमति निरस्त:भोपाल में मोती मस्जिद सड़क पर किया प्रोटेस्ट, भारी संख्या में फोर्स तैनात

भोपाल में शुक्रवार को मध्य प्रदेश मुस्लिम त्योहार कमेटी द्वारा वक्त बिल के विरोध में आयोजित विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली। इसके चलते प्रदर्शन मोती मस्जिद सड़क पर किया गया।

Advertisement

प्रदर्शन के मद्देनज़र पुलिस की भारी तैनाती देखी गई, साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) भी मौके पर मौजूद रही। नमाज के बाद बड़ी संख्या में लोग इकबाल मैदान क्षेत्र में एकत्रित हुए, लेकिन जब उन्हें प्रदर्शन की अनुमति रद्द होने की जानकारी मिली तो वे लौट गए।

बाद में कमेटी के कुछ सदस्यों ने मोती मस्जिद के पास स्थित सड़क पर प्रदर्शन किया। जिसमें करीब 50 से 60 लोग ही शामिल हुए। कमेटी के प्रतिनिधियों का कहना है कि प्रदर्शन की अनुमति उन्हें पहले दी गई थी, लेकिन अचानक रात में रद्द कर दी गई।

वहीं, पुलिस का कहना है कि इकबाल मैदान में लंबे समय से किसी भी तरह के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान वक्फ बिल के विरोध में पोस्टर दिखाए और संविधान की प्रति लेकर प्रदर्शन किया।

मध्य प्रदेश मुस्लिम त्योहार कमेटी ने प्रशासनिक रवैए पर नाराज़गी जताई और कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार सभी को है।

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में गुरुवार को भोपाल में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड पर धरना-प्रदर्शन किया। बोर्ड के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज जन धरना स्थल पर एकत्रित हुए। शाम करीब 4 बजे यह धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से पूरा हुआ।

बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल को पास करने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। इसके बाद इसे लागू कर दिया गया। प्रदर्शन को लेकर मेम्बर आमला, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य आरिफ मसूद ने पहले ही वीडियो जारी कर स्पष्ट कर दिया था कि भोपाल में 2 घंटे का प्रदर्शन होगा। इसमें कोई झंडा, बैनर लगाने की मनाही है। न ही कोई रैली निकाली जाएगी।

Advertisements