बांका पुलिस ने बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा के फेसबुक मैसेंजर पर आपत्तिजनक पोस्ट और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी चितन पासवान के पुत्र संदीप पासवान के रूप में हुई।
घटना 22 सितंबर की है, जब मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर पर अशोभनीय संदेश और जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले को लेकर मंत्री के निजी सचिव मोहन कुमार सिंह ने पुलिस में लिखित आवेदन दर्ज कराया। इसके बाद आईटी एक्ट की धारा 66, 67 और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई।
बांका पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ अमर विश्वास के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी का लोकेशन लुधियाना में पाया गया। सत्यापन के बाद टीम उसे गिरफ्तार करने लुधियाना भेजी गई और आरोपी को एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तारी के बाद संदीप पासवान को कानूनी प्रक्रिया के तहत बांका लाया गया और जेल भेज दिया गया। पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस छापेमारी दल में अमरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, बच्चन कुमार राम और अन्य अधिकारी शामिल थे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर नजर रखने और समय पर कार्रवाई करने के लिए तकनीकी और विशेष जांच टीमों का गठन किया जाएगा। मंत्री जयंत राज ने भी इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तत्परता और कार्रवाई की सराहना की।
इस घटना ने सामाजिक मीडिया पर होने वाली हरकतों और उनके कानूनी परिणामों की ओर लोगों का ध्यान खींचा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऑनलाइन धमकियों और अशोभनीय संदेशों के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच इन पर अंकुश लगाने में मदद कर रही है।
बांका पुलिस ने साफ किया है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर न केवल तुरंत कार्रवाई होगी, बल्कि साइबर सुरक्षा और तकनीकी निगरानी को और मजबूत किया जाएगा।