PET 2025: 33 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, केंद्रों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम

उत्तर प्रदेश: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा PET 2025 की परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कड़े बंदोबस्त किए गए थे. वहीं आज 10 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कड़े इंतजाम भी देखने को मिल रहे हैं, जहां पर अभ्यर्थी करीब 8 बजे से ही लाइन में लगकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने को तैयार है. वहीं उनके अंदर घुसते ही उनका चेकिंग भी किया जा रहा है. वहीं महिला अभ्यर्थियों के आभूषण व अन्य सामान भी निकलने की हिदायत दी गई है. इस दौरान कई महिला अभ्यर्थी जिनके पतियों को यह पसंद नहीं था कि उनके जेवरात उतारे जाएं, वह अपनी पत्नियों को लेकर वापस भी चले गए.

Advertisement1

इस दौरान कई अभ्यर्थी ऐसे भी दिखे जो अपने नवजात शिशु को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे हैं. वही अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार व्यवस्था बेहतर रहा है. साथ ही जो परीक्षा को लेकर सर्कुलर जारी किए गए हैं, उसे पूरा पालन किया जा रहा है और अभ्यर्थियों के द्वारा भी उसका पालन करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर जा रहे हैं. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों के द्वारा लगातार अलॉटमेंट भी कराई जा रहे हैं ताकि अभ्यर्थी समय से अपने-अपने केदो में पहुंच सके.

उन्होने बताया कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 6 और 7 सितम्बर, 2025 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पी0ई0टी)-2025 प्रस्तावित है. परीक्षा जनपद के 19 केंद्रों पर दो पालियो मे क्रमशः प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित होगी. जिसमें 33120 अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं प्रत्येक पाली में 8200 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा को सकुशल सम्पन कराने हेतु 5 जोनल, 19 सेक्टर, 19 केंद्र व्यवस्थापक, 19 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 19 केंद्र प्रभारी एजेंसी (बी) की तैनाती की गयी हैं.

Advertisements
Advertisement