मौत… एक ऐसी चीज है जिसके बारे में कोई कुछ नहीं बता सकता. कब… कहां और कैसे कोई इस दुनिया को अलविदा कह जाएगा ये नहीं बताया जा सकता. शायद इसलिए कई बार कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो दिल को कई टुकड़ों में बांट देती हैं. एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला वीडियो महाराष्ट्र के ठाने से सामने आया जिसमें एक मासूम की जान चली गई.
ठाणे के मुंब्रा में एक पांच मंजिला इमारत से अचानक एक पालतू कुत्ता सीधा सड़क पर अपनी मां के साथ जा रही तीन साल की बच्ची के ऊपर जा गिरा. अचानक कुत्ता सिर पर गिरने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सीधे बच्ची पर जा गिरा कुत्ता
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यस्त सड़क पर लोग आ जा रहे हैं. इसी बीच अचानक एक पांच मंजिला इमारत से एक पालतू कुत्ता सीधा सड़क पर जा रही एक तीन साल की बच्ची पर गिर जाता है. कुत्ते के अचानक गिरने से बच्ची बेसुध हो गई और उसे उसकी मां गोद में उठा लेती हैं और उसे अस्पताल ले जाया जाता है.
लेकिन इलाज के दौरान बच्ची दम तोड़ देती है. इतने ऊपर से गिरने के बाद कुत्ता भी काफी घायल हो गया था. हादसे के बाद कुत्ता किसी तरह घिसट-घिसट कर सड़क के किनारे जाता है. कुत्ते को भी एक महिला अस्पताल ले गई. फिलहाल उसका इलाज जारी है. यह घटना मुंब्रा के अमृत नगर इलाके की बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया. पुलिस मामले में इस बात की जांच कर रही है कि कुत्ता गलती से नीचे गिरा या फिर उसे फेंका गया.