Vayam Bharat

‘गंभीर’ नदी में डूबा मालिक, गोताखोर हुए नाकाम; पालतू कुत्ते ने खोज निकाला मालिक का शव

घर में सबसे वफादार जानवर के लिए कुत्ते को पाला जाता है. चोरों से सुरक्षा हो या घर की निगरानी, कुत्तों से ज्यादा इसकी देखरेख शायद ही कोई जानवर करे. मध्य प्रदेश के उज्जैन से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ते ने अपने मालिक का शव खुद ही ढूंढ निकाला. उन्हेल तहसील के सूरजाखेड़ी में एक शख्स गंभीर नदी में डूब गया. शख्स के डूबने की सूचना मिलने पर गांववालों ने उसे बहुत खोजने की कोशिश की, लेकिन शख्स नहीं मिला.

Advertisement

जब गांववाले थक हार गए तो उन्होंने एसडीआरएफ टीम को उसे खोजने के लिए बुलाया. एसडीआरएफ की टीम के गोताखोरों ने गंभीर नदी में डूबे हुए शख्स को खोजने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिर भी उसका कोई पता नहीं चला, ऐसे में अब शख्स को खोजने का कोई तरीका नहीं दिखाई दे रहा था. वहीं मौजूद शख्स के पालतू कुत्ते ने कई बार इशारा किया, लेकिन किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया.

पालतू कुत्ते ने खोज लिया मालिक का शव

खारोल का चरवाहा बगदीराम नागू गंभीर नदी में डूब गया. अब उसे खोजने की कोशिश करने वाले सभी हार गए थे. ऐसे में मौजूद बगदीराम का कुत्ता काफी समय से उसके साथ ही रहता था. गंभीर नदी के पास जब सभी लोग बगदीराम के शव को खोज रहे थे तो उस समय उसका प्यारा कुत्त बार-बार एक तरफ इशारे कर रहा था. उस समय वहां मौजूद लोग उसके इशारे को समझ नहीं पाए, लेकिन अगले दिन कुत्ते की फिर से वही हरकत देखने के बाद लोगों ने जब उसके इशारे पर गौर किया और उसी जगह पर बगदीराम का शव मिला. आखिरकार उसके पालतू कुत्ते ने उसके शव को खोजने में मदद की. बगदीराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisements