Vayam Bharat

Bigg Boss 18 : सलमान खान को PETA ने लिखा लेटर, शो में जानवरों का इस्तेमाल बंद करने की कही बात

बॉलीवुड सुपरस्टार और ‘बिग बॉस 18’ के होस्ट सलमान खान से People for the Ethical Treatment of Animals (PETA) ने अनुरोध किया है कि वे शो के निर्माताओं को जानवरों का इस्तेमाल न करने के लिए मनाए. दरअसल बिग बॉस 18′ में इस बार एक गधे को कंटेस्टेंट के रूप में लाया गया है. इसका नाम गधराज है. PETA की टीम ने बिग बॉस के मेकर्स को आधिकारिक रूप से पत्र लिखा है.

Advertisement

PETA ने लिखा लेटर

इस पत्र में PETA ने बताया है कि उन्हें पब्लिक से गधे के शो में रहने को लेकर शिकायत मिल रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं. टीम ने होस्ट सलमान खान से भी आग्रह किया है कि वो प्रोड्यूसर्स को एंटरटेनमेंट के मकसद के लिए जानवरों का इस्तेमाल करने से रोकें. यह न केवल “जानवरों को तनाव और दर्शकों को परेशान होने से बचाएगा” बल्कि “एक शक्तिशाली मिसाल कायम करेगा”.

हम आपसे निवेदन करते हैं कि वकील गुणरत्न सदावर्ते, जो कथित रूप से अपने गधे मैक्स को शो पर लाए हैं, उनसे भी आग्रह किया जाए कि वो गधे को PETA इंडिया को सौंप दें. हम उसे रेस्क्यू किए गए गधों के साथ सेंक्चुअरी में पनाह देंगे. इससे वकील के फैंस भी खुश हो जाएंगे.

आगे लिखा गया है, ‘बिग बॉस हंसी-मजाक का शो है, लेकिन इसमें जानवरों का इस्तेमाल करना कोई हंसी की बात नहीं है। गधे नेचुरली नर्वस जानवर होते हैं. वो और दूसरे जानवरों शो के सेट्स पर होने वाले लाइट, साउंड और शोर उनके लिए कन्फ्यूज करने और डराने वाला होता है. दर्शकों के सामने ये साफ है कि एक टीवी शो में जानवर के लिए कोई जगह नहीं है, ऐसे में वो गधे को छोटी-सी जगह में फंसा देखकर दुखी हैं.

इससे पहले शो में आए थे कुत्ता और तोता

PETA ने अपने पत्र में ये सलाह भी दी है कि गधे सामाजिक जानवर होते हैं और उनकी भलाई झुंड में रहने में है. इसमें उन दावों पर भी रिएक्शन दिया गया है कि सदावर्ते इस गधे का इस्तेमाल कर दूध से जुड़ी रिसर्च के लिए कर रहे हैं. PETA इंडिया की टीम ने साफ किया है कि गधे अपने बच्चों के लिए ही दूध का उत्पादन करते हैं. ये भी लिखा गया है कि ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस में जानवर को लाया गया है. इससे पहले शो में एक कुत्ता, एक तोता बतौर कंटेस्टेंट लाया जा चुका है. ये पत्र सलमान खान, वायकॉम 18 नेटवर्क (जो कलर्स चैनल का मालिक है) और प्रोडक्शन हाउस बनिजय एशिया को लिखा है.

Advertisements