उदयपुर में अधिवक्ता के घर पर पेट्रोल छिड़क कर लगा दी आग! जिंदा जलाने की कोशिश से मचा हड़कंप

उदयपुर :  प्रतापनगर थाना इलाके में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया. अज्ञात हमलावर ने एक महिला अधिवक्ता की घर के बाहर खड़ी कार को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इसके बाद भी उसकी नापाक हरकतें यहीं नहीं रुकीं और उसने अधिवक्ता के घर पर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की.

Advertisement

 

अधिवक्ता नीतू जैन और उनके परिवार ने तत्परता दिखाते हुए घर से भागकर अपनी जान बचाई. अचानक आग की लपटें उठती देख आसपास के पड़ोसियों में भी अफरा-तफरी मच गई. आग इतनी भयानक थी कि अधिवक्ता की कार बुरी तरीके से जल गई. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन आरोप है कि पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची.इस घटना के विरोध में गुरुवार सुबह शहर के सैकड़ों अधिवक्ता प्रतापनगर थाने पर एकत्रित हुए और थाने के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.

 

पीड़ित महिला अधिवक्ता नीतू जैन ने बताया कि आग लगाने वाला युवक उनका पड़ोसी है और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. इस घटना से अधिवक्ता समुदाय में गहरा आक्रोश व्याप्त है और वे पुलिस से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements