छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो टैंकरों की टक्कर से हादसा हुआ। पेट्रोल टैंकर ने पानी टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पानी टैंकर का अगला हिस्सा अलग हो गया। हादसे में हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया।
पेट्रोल टैंकर का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर का ड्राइवर घायल हुआ है। सौभाग्य से पेट्रोल टैंकर नहीं पलटा। अगर टैंकर पलटता तो पेट्रोल के रिसाव से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
यह घटना कुरूद थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे पर हुई। शुक्रवार को नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल टैंकर ने पानी टैंकर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि पानी टैंकर का अगला हिस्सा अलग हो गया और टैंकर में भरा कई लीटर पानी सड़क पर बह गया।
हादसे में भारत पेट्रोलियम का टैंकर रायपुर से धमतरी की ओर आ रहा था, जबकि सड़क किनारे लगे पौधों को सींचने के लिए मजदूर पानी टैंकर से पानी डाल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने पानी टैंकर को टक्कर मार दी।
गनीमत रही टैंकर नहीं पलटा, नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
टक्कर से पेट्रोल टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया, लेकिन टैंकर पलटा नहीं, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। अगर टैंकर पलटता और पेट्रोल सड़क पर फैलता, तो आगजनी जैसी गंभीर स्थिति बन सकती थी।
हादसे में पेट्रोल टैंकर का चालक घायल हो गया, जिसे धमतरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। वहीं पानी टैंकर का अगला हिस्सा अलग हो गया और वह सड़क में धँस गया।
मजदूर बाल-बाल बचे
घटना के वक्त पानी टैंकर के आसपास काम कर रहे मजदूर भी बाल-बाल बच गए। पानी सड़क पर फैल गया, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी नेशनल हाईवे पर, कुरूद थाना क्षेत्र के बिरेझर चौकी अंतर्गत ग्राम कल्ले और कोड़ेबोड़ के बीच एक डीजल टैंकर पलट गया था, जिसमें भीषण आग लग गई थी। उस हादसे में टैंकर चालक गंभीर रूप से झुलस गया था और टैंकर पूरी तरह जलकर राख हो गया था।