बाइक से चोरी हो जाता था पेट्रोल, बचाव के लिए लगा दिया करंट, पत्नी की चली गई जान

तेलंगाना के कामारेड्डी में एक दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने ही खास कारण से पति द्वारा बिछाई गई बिजली की तार के चलते करंट की चपेट में आ गई. ये दुखद घटना डोमकोंडा मंडल के सीतारामपल्ली गांव की है.

पुलिस और स्थानीय निवासियों के अनुसार, 28 साल की राधिका और उनके पति का राजनरसु गांव में घर है. पिछले कुछ दिनों से अज्ञात बदमाश रात के समय राजनरसु की टीवीएस चैंप बाइक से पेट्रोल चुरा रहे थे. इस चोरी को रोकने के लिए राजनरसु ने बाइक में बिजली का करंट लगाया और उसे अपने घर के बगल में टिन की छत वाले शेड में खड़ा कर दिया.

इस बात से अनजान राधिका ने शेड में खाना बनाते समय गलती से बाइक को छू लिया. उसे तेज बिजली का झटका लगा और वह बेहोश हो गई. पड़ोसियों ने उसे इलाज के लिए कामारेड्डी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. राधिका की अचानक मौत से उसके परिवार और गांव में मातम छा गया. राजनरसु की शिकायत के आधार पर बीबी नगर एसआई प्रभाकर ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है.

एक दिन पहले उत्तर प्रदेश के बहराइच में ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमें घर में काम कर रहे दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. दोनों मजदूर लोहे की सीढ़ी लेकर छत पर जा रहे थे, तभी वह हाई वोल्टेज बिजली के तार से टकरा गई, जिससे उन्हें जोरदार झटका लगा और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू की गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बिजली विभाग ने सही तरीके से तारों का रखरखाव किया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टाला जा सकता था.

Advertisements
Advertisement